पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बलिया से जोड़ने के लिए बनेगी गाजीपुर-मांझीघाट सड़क
करार के अनुसार गाजीपुर (Ghazipur) और बलिया (Ballia) में भूमि खरीदने के लिए संबंधित जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ विचार विमर्श और निगरानी UPDA द्वारा की जाएगी। किसानों की सहमति से प्राथमिकता के आधार पर जमीन ली जाएगी। अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस काम के लिए भूमि क्रय अनुमोदन समिति गठित की जाएगी, जिसमें NHAI के प्रतिनिधि सदस्य सचिव होंगे।
50 करोड़ रुपये से अधिक लागत अंतर्निहित होने पर परियोजना के लिए खरीदी जाने वाली भूमि की दर और कुल भूमि मूल्य पर NHAI के सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदन दिया जाएगा। धनराशि UPDA को उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों की सहमति से भूमि क्रय के बाद परियोजना के लिए शेष भूमि का अर्जन NHAI करेगा। यह सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को बलिया से जोड़ेगी, जिससे एक्सप्रेसवे पर यातायात काफी बढ़ जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को करीब 22,494.66 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इस पर लोग अब लखनऊ से बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ व मऊ से गाजीपुर तक जा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (UPDA) ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के विकास का बड़ा मार्ग खोला है। राज्य सरकार का प्रोजेक्ट अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर के साथ ही साथ आर्थिक रूप से कम विकसित जनपदों आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोडऩे का बड़ा काम करेगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ में सुल्तानपुर रोड (NH-731) पर ग्राम चांदसराय, से प्रारंभ होकर यूपी-बिहार सीमा से 18 किलोमीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित गाजीपुर के ग्राम हैदरिया पर समाप्त होगा। एक्सप्रेसवे की लंबाई 340.824 किलोमीटर है।
कोई टिप्पणी नहीं