First Made In India Aircraft: पहला मेड इन इंडिया कर्मिशयल एयरक्राफ्ट आज भरेगा पहली उड़ान, रूट के बारे में भी जानिए
इस 17-सीटर डोर्नियर विमान के जरिए अरुणाचल प्रदेश के पांच शहरों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ा जाएगा. बता दें कि एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड से फरवरी में 17 सीटों वाले डोर्नियर 228 विमान के लिए समझौता किया था. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी.
एक साथ दो आयोजन
एक ओर जहां पहली कामर्शियल फ्लाइट रवाना होगी वहीं दूसरी ओर आज ही असम के लीलाबाड़ी में पहले उड़ान प्रशिक्षण संस्थान का भी शुभारंभ होगा. दोनों कार्यक्रमों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहेंगे.
नागर विमानन द्वारा राष्ट्र निर्माण के क्रम में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 11, 2022
कल असम के मुख्यमंत्री माननीय श्री @himantabiswa की उपस्थिति में लीलाबाड़ी में उत्तर पूर्व के पहले फ़्लाइंग ट्रेनिंग आर्गेनाईजेशन का उद्घाटन किया जाएगा। @RedBirdAviation pic.twitter.com/q8jeFJ7OoZ
कोई टिप्पणी नहीं