चेकिग में 10 लोगों की बिजली काटी, 7 का लोड बढ़ा - Mau News
विद्युतभार में वृद्धि की गई तथा 5 उपभोक्ता विद्युत चोरी करते हुए पकड़ें गये। विद्युत विभाग द्वारा उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाकर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किया जायेगा। वहीं लगभग 300000 का राजस्व वसूली की गई तथा उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने यह भी बताया शासन की मंशा के अनुसार विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान सतत प्रयास जारी रखा जायेगा।
वैध कनेक्शन लेने के बाद ही करें बिजली का उपयोग
अवैध बिजली का उपयोग बंद कर वैध कनेक्शन लेने के बाद ही बिजली का उपयोग करें। साथ ही उन्होंने ने बताया कि विद्युत बकाया बिलों को तत्काल जमा करादें अन्यथा बिजली का कनेक्शन काट दिया जायेगा। ऐसी स्थिति से लोग अपने आपको बचाये तथा साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील भी किया है कि विद्युत चोरी करते हुए व्यक्ति को पकड़वाने में विभाग की मदद अवश्य करें और विद्युत को राष्ट्रहित में विद्युत बचाएं।
ये सभी रहे मौजूद
इस चेकिंग अभियान में उपस्थित अधीक्षण अभियंता एसके सरोज, अधिशासी अभियंता गुलाब, उपखंड अधिकारी सुशील कुमार सहायक अभियंता मनोज कुमार अवर अभियंता राजकुमार, जमुना प्रसाद, धीरेंद्र यादव, रविंद्र यादव, परिवर्तन दल के अवर अभियंता प्रदीप सिंह एवं उनकी बिलिंग टीम के सुपरवाइजर चंद्रप्रकाश तिवारी एवं विनय तिवारी और समस्त लाइनमैन तथा विद्युत विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं