मां और बेटी को परिवार वालों ने पीटा, बेटी ने दी पुलिस को सूचना - Mau News
मां और बेटी से की मारपीट
कक्षा 10 में पढ़ने वाली सादिया खातून ने बताया कि उसके बड़े अब्बू और दादू उसके पिता की मां को तलाक दिलवा कर दूसरी शादी करना चाहते हैं। जिसके लिए वह उसे और उसकी मां को हमेशा प्रताड़ित करते रहते हैं कि वह अपने से घर छोड़कर चली जाए लेकिन वह और उसकी मां बड़े ही हिम्मत से वह उन लोगों का मुकाबला करती है। आज प्रेस करने के लिए बिजली का प्लग लगाया था जिसको लेकर उसके बड़े अब्बू नाराज हो गए उन्हें लगता है कि वह अपनी मां का पक्ष लेती है।
जिसकी वजह से मां घर छोड़कर नहीं जा रही है इस सीट से उन्होंने उस को चाकू और हथियारों से हमला कर दिया जिसके चलते चाकू उसके मां के चेहरे पर लग गई साथ ही मारपीट कर उसके बड़े अब्बू और दादू और उसके खुद सगे भाई पिता ने उसके नाखून को उखाड़ दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी को ले आकर मेडिकल कराया।
वही मां रेहाना खातून ने बताया कि उसकी शादी के 17 साल हो गए हैं उसके दो बेटियां और एक बेटा है उसका पति उसे छोड़कर दूसरी शादी करना चाहता है जिसको लेकर दो बार मामला कोर्ट में गया था जिसमें दूसरी बार 9 महीने पहले कोर्ट में समझौता करके उसके पति उसे मायके से लाकर रखे हुए थे तथा वह उससे और उसकी बेटी से विद्वेष की भावना रखते हैं।
वह सोचते हैं कि बेटी के चलते तलाक नहीं हो पा रहा है क्योंकि मेरी बेटी हमेशा उनके सामने खड़ी रहती है। आज जानबूझकर झगड़ा खोज कर उनके बड़े जेठ ने उनकी बेटी के साथ मारपीट और जानलेवा हमला किया जिसमें चाकू से हमले और बीच बचाव में उनके चेहरे पर चाकू लगने से कट गया है। पुलिस उन्हें मेडिकल कराने के लिए ले आई है वही दो बार उनके पति ने परिवार वालों के कहने पर छोड़ने के लिए प्रयास किया था लेकिन कोर्ट के द्वारा हरजा खर्चा आदि दबाव बनने के कारण पुनः लाकर रखे हुए हैं वह इनकी हत्या कर देना चाहते हैं जिससे कि उसकी जमीन आदि उनके नाम हो जाएगी और वह दूसरी शादी कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं