Breaking News

किन्नरों ने घेरा बिजली विभाग का कार्यालय, भेजा था 10 लाख रुपए बिजली का बिल

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत सहादतपुरा क्षेत्र में स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर शाम को उस समय हंगामे की स्थिति हो गई। जब कार्यालय के गेट को बंद कर किन्नरों ने वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पता चला कि उनके खिलाफ 10 लाख रुपए का आरसी जारी हुआ है। जिसको लेकर किन्नर काफी क्षुब्ध थे और उनकी कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने आज गेट पर ही ताला जड़ का धरना दे दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए किसी तरह से मान मनोबल कर उन्हें कल कोतवाली में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।

पिता की समस्या को लेकर लगा रहा चक्कर

दरअसल पूरा मामला यह है कि सुनील वर्मा नाम के व्यवसाय का किन्नर पुत्र अपने पिता की समस्या को लेकर लगभग डेढ़ वर्षो से बिजली विभाग का चक्कर लगा रहा है। उसका कहना है कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले उसके पिता के ऊपर एफआई आर दर्ज कराकर 10 लाख रुपए की विद्युत बकाया लगा दिया गया।

अपनी समस्या रखा

जिसको लेकर वह आला अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या और अपनी बातें रखा लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई उसे उसने पोर्टल और सभी जगहों पर शिकायत लगाई, लेकिन उस पर भी कार्रवाई नहीं हुआ तो आज उसका धैर्य जवाब दे गया और उसने शाम को ही विद्युत विभाग कार्यालय को ताला जड़ धरने पर अपने साथियों के साथ बैठ गया। वही किन्नरों की उग्र रूख को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी भी पतली गली पकड़ कर धीरे से सरक लिए। जिसके बाद पुलिस को सूचना गई तो पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए पूरा प्रशासन उन्हें मनाने में जुट गया।

वारंट की बात पर पुलिस विभाग के आश्वासन के बाद की कल कोतवाली में आइए हम आपकी पूरी समस्या को विस्तार पूर्वक समझकर उस पर स्थानीय कार्यालय से जानकारी के अनुसार कार्रवाई में सहयोग करेंगे। तब जाकर देर रात में उन किन्नरों ने धरना खत्म किया और फिर विद्युत विभाग के कर्मचारी अपने रात्रि ड्यूटी पर लौटे।

कोई टिप्पणी नहीं