बदला मौसम का मिजाज; तेज हवा के साथ बारिश शुरू, लोगों को मिली गर्मी से राहत - Delhi NCR Weather Update
इस वीकेंड पर मिल सकती है गर्मी से मामूली राहत
इस वीकेंड दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है, लेकिन ये राहत बहुत दिन तक नहीं रहने वाली है, क्योंकि सोमवार से फिर से तेज गर्मी और लू का अलर्ट मौसम विभाग जारी कर चुका है. बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि तेज हवाओं के कारण लू से राहत दो और दिनों तक रह सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 12 से 18 अप्रैल के बीच मौसम में बदलाव दिखेगा. इस बीच धूल भरी आंधी और बादल छाने की संभावना बनी हुई है.
मैदानी इलाकों में मिल सकती है राहत: मौसम विभाग
मौसम विभाग ने कहा कि हिमालयी क्षेत्र में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, बाद में अधिकतम तापमान फिर से बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल अप्रैल में अभी तक पांच दिन लू चली है. अप्रैल 2017 में छह दिनों तक लू चली थी. राजधानी में 21 अप्रैल 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस महीने आज तक सबसे अधिक तापमान 29 अप्रैल 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं