महंगाई का डबल डोज: रात में रसोई वाली PNG महंगी, सुबह CNG ने भी दे दिया 2.50 रुपये का झटका
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इस महीने तीसरी बार सीएनजी की कीमत बढ़ाई है। इससे पहले एक अप्रैल और सात अप्रैल को सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 74.17 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है जबकि गुरुग्राम के लोगों को एक किलो सीएनजी के लिए 79.94 रुपये चुकाने होंगे।
नोएडा में कितनी महंगी
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत में 3.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में इसकी कीमत 78.84 रुपये, रेवाड़ी में 82.07 रुपये, करनाल और कैथल में 80.27 रुपये, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 83.40 रुपये और अजमेर, पाली, और राजसमंद में 81.88 रुपये हो गई है।
सीएनजी के अलावा पाइप के जरिए घरों तक पहुंचने वाली पीएनजी भी महंगी हो गई है। PNG की कीमत में प्रति एससीएम 4.25 रुपये का इजाफा हुआ है। इनपुट गैस की लागत में आंशिक वृद्धि को कवर करने के लिए घरेलू पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पीएनजी की नई दर 45.86 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत बढ़ कर 45.96 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। करनाल और रेवाड़ी में इसकी कीमत 44.67 रुपये है जबकि गुरुग्राम में 44.06 रुपये प्रति एससीएम।
महाराष्ट्र में मंगलवार से बढ़ गईं कीमतें
इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को महाराष्ट्र में पीएनजी और सीएनजी के दाम बढ़े थे। यहां सीएनजी के खुदरा भाव मंगलवार को पांच रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए थे। महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने सीएनजी एवं पीएनजी के दामों में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि लागत काफी बढ़ने से ईंधनों के दाम में वृद्धि करनी पड़ी। बढ़ी हुई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो गई हैं। पिछले एक हफ्ते में इनके दाम में हुई यह दूसरी वृद्धि है। इसके पहले छह अप्रैल को सीएनजी के दाम सात रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं