गाजीपुर में नवरात्रि पर शोभायात्रा के दौरान कई युवक मस्जिद पर चढ़े, भगवा झंडा लेकर जय श्रीराम के नारे लगाए
आरोपियों पर लिया जाएगा एक्शन
मामले में एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि वीडियो के लोकेशन की पुष्टि की गई है। जानकारी करने पर ये बात सामने आई कि वीडियो गहमर गांव का है। इस वीडियो के संबंध में कोई शिकायत न मिलने पर गहमर के एसओ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वीडियो के आधार पर घटना में शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
सपा नेताओं ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग
मामले में मंगलवार शाम सपा के पूर्व मंत्री और जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह समेत सपा के अन्य कई विधायकों ने प्रेस वार्ता की। उन लोगों ने मामले में एफआईआर दर्ज न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में मुहम्मदाबाद विधायक सुहैब अंसारी भी मौजूद रहे। चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। फिर देर रात केस दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं