Breaking News

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मधुबन. स्थानीय तहसील क्षेत्र के पहाडीपुर में अपने पैतृक गांव एक शोक सभा कार्यक्रम में पहुंचे प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोद लिए गांव के इंगलिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर समस्याओं से अवगत होते हुए समस्या समाधान के बावत मातहतों को निर्देशित किय। प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा अपने चाची जयंती मिश्रा पत्नी स्व. अत्रीमुनी मिश्रा के ब्रम्हभोज कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने गांव के ही इंगलिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने जर्जर पड़े छतों की गुणवत्ता को परखा तथा शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत कक्षा 5 के बच्चों का बौद्धिक परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रा अफ्सा खातून से स्क्वायर के संबंध में प्रश्न किए जाने के बाद सही उत्तर मिलने पर ताली बजा कर उत्साह वर्धन किया।

साथ ही छात्रा नगमा खातुन व अफ्सा खातुन का परीक्षण करते हुए कमल एवं गुलाब का फूल की आकृति बनाए जानें पर पीठ थपथपाया तो कक्षा 4 के छात्र से फी शब्द से दो वाक्य बनाए जाने को कहां सूरज ने सही जबाब दिया। कक्षा तीन के बच्चों से मुखातिब होते हुए गिलहरी क्या खाती है प्रश्न पुछा, लेकिन छात्रों ने सही जबाब नहीं दिया। 

इसके बाद मुख्य सचिव ने शिक्षकों को सही जानकारी एवं ज्ञान देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ रामसिंह वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.संतोष सिंह, डा.राजीव कुमार पाण्डेय, बीडीओ कलाधर पाण्डेय, सीडीपीओ रंजीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं