महिला सिपाही से पति ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज - Mau News
पीड़िता का मायका पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर में है। सिद्धार्थनगर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस में वह कांस्टेबल के पद पर तैनात है। आरोपी पति घोसी सर्किल क्षेत्र के कोपागंज थाना के गांव का रहने वाला है। दोनों के बीच कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पिछले साल 2021 में ही उन्होंने कोर्ट मैरिज कर दांम्पत्य जीवन की शुरुआत की थी।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति रिश्ता तोड़ने पर आमादा हो गया। हद तो तब हो गई जब वह कुछ दिन पहले अपनी पत्नी का ही अश्लील वीडियो व तस्वीर सोशल प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो देखने के बाद महिला कांस्टेबल का धैर्य जवाब दे गया। वह शुक्रवार को कोपागंज थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी। थानाध्यक्ष हरेराम मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं