कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी - Mau News
घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। उस पर सवार दो लोगों को थाने ले आई है। उधर घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। मृत किसान विरेंद्र यादव (55) पुत्र सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भवरेंपुर गांव का निवासी था। मंगलवार रात मजदूरों के साथ खेत में काम करा रहा था। रात में काम खत्म होने के बाद वह दो मजदूरों को उनके घर बाइक से छोड़ने जा रहे थे। अभी वह गांव से बाहर मऊ -आजमगढ़ फोरलेन पर पहुंचे ही थे कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही अनियंत्रित एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में भवरेंपुर गांव निवासी किसान विरेंद्र यादव और रानीपुर थाना क्षेत्र के बलुआ खुरहट गांव निवासी मजदूर अच्छेलाल (52) बरसाती की मौके पर मौत हो गई। जबकि रानीपुर थाना क्षेत्र बलुआ खुरहट गांव निवासी मजदूर रामकिशुन (50) गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात दो बजे के करीब हादसा हुआ है। हादसे के बाद कार सहित चालक को पकड़ लिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं