रेल पटरी पर बस खराब, ट्रेन के आने से मची अफरातफरी - Mau News
लगभग आधे घंटे ट्रेन रतनपुरा स्टेशन पर रुकी रही। किसी तरह स्थानीय लोगों के सहयोग से बस को धक्का देकर रेलवे ट्रैक से हटाया गया और रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ रेलवे प्रशासन के लोग खड़ा होकर ट्रेन को आगे बढ़ाया। वही बस के चलते गेट बंद नहीं हो पाने से रेलवे क्रासिंग पर ट्रैफिक सुधारने में कड़ी मशक्कत रेलवे एवं पुलिस के लोगों को झेलनी पड़ी। इसकी वजह से घंटों लोग परेशान रहे।
टिकट चेकिंग में रिकार्ड 182.84 करोड़ रुपये की हुई आय : वर्ष 2021-22 में कोविड संक्रमण के लहर के बावजूद टिकट चेकिंग से रिकार्ड आय अर्जित की गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 32.04 लाख बिना टिकट यात्री पकड़े गए जिनसे कुल 182.84 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। यह निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 35 प्रतिशत और वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 51 प्रतिशत अधिक है। दानापुर मंडल ने 56.70 करोड़, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल ने 21.89 करोड़, धनबाद मंडल ने 18.83 करोड़, सोनपुर मंडल ने 35.29 करोड़ एवं समस्तीपुर मंडल ने 50.12 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त किया।बीते माह अप्रैल मई में लाकडाउन समाप्ति के बाद ट्रेनों का आवागमन सामान्य हुआ तथा ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं