Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश को जल्द मिलने वाला है 296किमी का नया एक्सप्रेसवे
विकास के मानकों में बेहद पीछे छूट चुके बुंदेलखंड के विकास को इस एक्सप्रेसवे से नई गति मिलेगी। उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कम विकसित जिलों जैसे चित्रकूट (chitrakoot), बांदा (bada district), हमीरपुर (hamirpur) और जालौन(jalaun district) जिलों को इसका फायदा मिलेगा। आपको बता दिया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (bundelkhand expressway) राजधानी दिल्ली से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (agra lucknow expressway) और यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway) के माध्यम से जोड़ेगा।
मालूम हो कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (bundelkhand expressway) के निर्माण होने से देश को आर्थिक और कई तरह से विकास होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से कृषि, वाणिज्य, पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की आय में वृद्धि होगी।
क्षेत्र के उद्योगों की देश के राजधानी तक पहुंच आसान होगी। एक्सप्रेसवे (bundelkhand expressway) के दोनों तरफ औद्योगिक कारीडोर विकसित किया जाएगा, जिससे उद्योग की स्थापना के अवसर उपलब्ध होंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे खाद्य प्रसंस्करण और दुग्ध आधारित उद्योगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। उत्पादों को कम समय में बाजार तक पहुंचाने में सहूलियत होगी।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (bundelkhand expressway) के निर्माण होने से कई तरह के लाभ होने लगे और साथ ही साथ लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से सिर्फ शहर के क्षेत्र को लोगों को नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विकास से ज्यादा लाभ होने वाला है.
कोई टिप्पणी नहीं