Bhainsali To Meerut Central Tunnel: भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के बीच बनेगी मेरठ की सबसे लंबी सुरंग
रैपिड रेल कारिडोर (rapid rail corridor) के अंतर्गत मेरठ में तीन भूमिगत स्टेशन मेरठ सेंट्रल (meerut central station), भैंसाली (Bhainsali Station) और बेगमपुल (Begum pul Station) पर निर्माण कार्य जोरों पर किया जा है। इन भूमिगत स्टेशनों (Underground Station) को आपस में टनल (Tunnel) के जरिए जोड़ने का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
इसके अंतर्गत सबसे पहले भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (Bhainsali To Meerut Central Tunnel) के बीच सुदर्शन टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) द्वारा टनल बनाई जा रही है।
भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (Bhainsali To Meerut Central) के बीच की यह टनल मेरठ में बनाई जाने वाली सबसे लंबी टनल है, जिसकी लंबाई लगभग 1.8 किमी होगी। भैंसाली से बेगमपुल (Bhainsali To Begum Pul) के बीच लगभग 1km लंबी टनल बनाई जाएगी। बेगमपुल स्टेशन से एमइएस कालोनी के पहले के नार्थ शाफ्ट के बीच लगभग 700 मीटर लंबी टनल बनाई जाएगी।
भैंसाली में बेगुमपुल के तरफ के सुरंग निर्माण के लिए उत्तर में एक और लांचिंग शाफ्ट बन रहा है जिससे बेगुमपुल की ओर जाने वाली जुड़वां सुरंग के लिए जल्द सुरंग बोरिंग मशीन- सुदर्शन लांच की जाएगी। इस सुरंग को बनने से टीबीएम (TBM) को बाहर निकालने के लिए बेगमपुल पर रिट्रीविंग शाफ्ट बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि जल्द ही मेरठ में रैपिड रेल (rapid rail meerut) दौड़ने लगेगी।
कोई टिप्पणी नहीं