मऊ में लड़की को भगाने वाला युवक गिरफ्तार - Mau News
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. Mau News: मऊ जिले के थाना चिरैयाकोट (thana chiraiyakot, mau) के अंतर्गत एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मऊ जिले के चिरैयाकोट सरसेना (chiraiyakot, sarsena mau) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपरा (Chapra Village) निवासिनी कौशल्या देवी पत्नी सुभाष पासी द्वारा 15 अप्रैल को अपनी पुत्री आशु सरोज उर्फ अशोरी उम्र करीब 13 वर्ष को अज्ञात अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के संबंध में तहरीर दिया था। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
भागने के फिराक में था
काफी खोजबीन करने के पश्चात अपहृता की बरामदगी किया गया है। तथा अभियुक्त राजू कुमार पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ राम ग्राम सरवां थाना सराय लखन्सी (sarailakhansi, mau) जनपद मऊ का निवासी है। वहीं मऊ पुलिस (Mau Police) को मुखबिर की सूचना पर आज 17 अप्रैल रविवार को अपराहन में कमथरी बाजार से वह कहीं भागने के फिराक में था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं