Breaking News

पुलिस मुठभेड़ में 9 अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के पास जनपद पुलिस और शार्ट की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नौ अंतर्जनपदीय लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई।क्षेत्राधिकारी क्राइम राजकुमार सिंह ने बताया कि स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तीन मोटर साईकिलो पर सवार 09 अपराधी मुहम्दाबाद गोहना की तरफ से शहर की तरफ आ रहे है। 
 

किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में निकले है। इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी व कोतवाली पुलिस द्वारा तालीमुद्दीन इण्टर कालेज के पास घेराबंदी कर उन्हे 20अप्रैल की रात्रि करीब 23.05 बजे रोकने का प्रयास किया गया।

जिस पर सामने से आ रहे तीन मोटर साईकिल पर सवार 09 अपराधियो द्वारा पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुए पुलिस के ऊपर असलहो से फायर करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर ही तीन मोटर साईकिल सहित सभी 09 अपराधियो को पकड़ लिया गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभी अभियुक्तगणो से अलग –अलग तथा एक साथ कढ़ाई से पूछ –ताछ किया गया तो सभी ने स्वीकार किया कि हम लोग लूट –पाट के नियत से निकले थे। रात्रि में सून-सान जगहो पर कोई मिलता है तो उनको असलहा दिखाकर लूट पाट कर लेते है यही हम लोगो का पेशा है।

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम

1- अनिल यादव पुत्र राम दरश यादव निवासी रोशनगंज थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।

2- मो0 सईद खान पुत्र कशरत अली निवासी पुठ्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर।

3- मो0 आसिफ पुत्र खलील अहमद निवासी सुल्तानपुर दोस्त थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद।

4- राहुल गौंड पुत्र राजेन्द्र गोंड निवासी बड़की पड़ौली थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर। 5- भाना नोना पुत्र कल्लन नोना निवासी महुला मेघपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 6- मोनू साहनी पुत्र श्रीराम साहनी निवासी बनकटा बुजुर्ग थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर।

7- पिन्टू नोना पुत्र नन्दू नोना निवासी सोहराभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष। 8- प्रदीप यादव पुत्र सत्य नरायण यादव निवासी महुला थाना रौनापार जनपद आजमगढ़। 9- राम लखन यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी परसिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।

ये सामान हुए बरामद

सीओ ने बताया कि उनकी तलाशी ली गयी तो तलाशी में एक अदद् पिस्टल 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस व एक अदद् खोखा कारतूस 32 बोर व एक अदद् तमंचा 32 बोर व दो अदद् जिन्दा कारतूस 32 बोर व दो अदद् तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर एक अदद् तमंचा 303 बोर व एक अदद् जिन्दा कारतूस 303 बोर व एक अवैध चाकू बरामद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं