Breaking News

मऊ में रोजगार मेले का हुआ आयोजन 85 बेरोजगारों को मिला रोजगार

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ राजकीय आई.टी.आई. जिला उद्योग एवं जिला सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में अप्रेंटिस रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई.टी.आई. (बुनाई विद्यालय) परिसर मऊ में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मनोज कुमार राय, अध्यक्ष, जिला पंचायत मऊ एवं विशिष्ठ अतिथि संजय कुमार पाण्डेय बरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा अप्रेंटिस रोजगार मेले का शुभारम्भ फिता काट कर किया गया एवं अधिष्ठानों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया गया, मेले में मनोज कुमार राय, द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का संचालन किया गया।

बेरोजगार युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया

मेले मे विभीन्न ट्रेडों से, आई.टी.आई. उत्तीर्ण एवं अन्य बेरोजगार युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। मेले में जनपद के विभिन्न अधिष्ठान व अन्य कम्पनी बालाजी चौखट, शिवा सर्जिकल्स, बाल कृष्ण उद्योग, यूनिर्वसल प्रा.लि. एवं सरकारी अधिष्ठान विद्युत विभाग प्रथम एवं द्वितीय, नलकूप खण्ड वं जनपद के विभिन्न आई.टी.आई. अधिष्ठान द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।

413 प्रशिक्षार्थियों ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया


अप्रेंटिस रोजगार मेले में 413 प्रशिक्षार्थियों ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से 85 बेरोजगार लाभार्थियों को प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन एवं मनोज कुमार राय,अध्यक्ष, जिला पंचायत मऊ एवं सगीर अहमद सा0 जिला उद्याोग द्वारा एम0 आर0 प्रजापति,जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया एवं भारत सरकार द्वारा नामित श्रीमती कामिनी कश्यप द्वारा मार्गदर्शन किया गया। प्रधानाचार्य राजकीय संजीव कुमार जैन द्वारा बताया गया कि भारत सरकार एंव प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को जनपद में अप्रेंटिस योजना के तहत जनपद के अधिष्ठानों में रोजगार देने के लिये रोजगार मेले आयोजित किये गये है, जिससे कि अधिक से अधिक लोगो को रोजगार से जोडा जा सके।

इस अवसर पर ,योगेन्द्र यादव, शारदा नन्द राय, सत्येन्द्र सिह, प्रवीन सिंह, अंकित कुमार गोपाल दुबे, राम प्रताप मल्ल सुबास यादव, रमेश यादव,, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, विनोद कुमार, जितेन्द्र विश्वकर्मा, गोविन्दजी, संजय सोनकर, मणिकान्त, चन्द्रप्रकाश, बन्दना, अजय जोशी तथा विभिन्न कम्पनियों से प्रतिनिधि आदि मौजूद थें।

कोई टिप्पणी नहीं