उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए 5124 नये पद सृजित, CISF की तर्ज पर बना UPSSF
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बल के मुख्यालय के लिए एडीजी, आइजी, डीआइजी, सेनानायक व प्रतिसार निरीक्षक का एक-एक पद सृजित किया गया है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक व डीआर के भी दो-दो पद रखे गये हैं। इसके अलावा निरीक्षक लिपिक संवर्ग के छह, उपनिरीक्षक के 18, मुख्य आरक्षी के 12 व आरक्षी के 40 पद भी शामिल हैं। अवस्थी ने बताया कि पांच वाहिनियों के लिये पांच सेनानायक, पांच, उप सेनानायक, 25 सहायक सेनानायक, 163 शिविर पाल/दल नायक, 219 उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर, 853 मुख्य आरक्षी, 3219 आरक्षी आरमोरर/बिगुलर, 340 आरक्षी चालक, पांच डीआर, 18 एसआइएम/प्रधान लिपिक/कंप्यूटर आपरेटर, 50 एएसआइ के नये पदों का सृजन किया गया है।
पांच वाहिनियों के लिए पांच चिकित्साधिकारी, 10 फार्मासिस्ट व दूर संचार प्रणाली के लिए पांच रेडियो निरीक्षक, पांच रेडियो अनुरक्षण/केंद्र अधिकारी, 95 प्रधान परिरचालक, 10 सहायक परिचालक, पांच कार्यशाला सहायक के पदों का भी सृजन किया गया है। वर्तमान में पीएसी वाहिनियों के सेनानयकों को विशेष सुरक्षा बल की वाहिनियों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर, 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तर्ज पर यूपीएसएसएफ का गठन किया था।
कोई टिप्पणी नहीं