मऊ में दुकान में घुसकर असलहे के दम पर की लूट, भागते वक्त व्यवसाई ने एक को दबोचा
अगल बगल के लोग देखकर दौड़े और लुटेरों पर ईट पत्थर की वर्षा कर दी जिसके बाद चार फरार हो गए एक पकड़ा गया पकड़े हुए लुटेरे से पुलिस पहचान कर अन्य तीन को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। घायल स्वर्ण व्यवसाई विनय वर्मा ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठा था कि तीन युवक सामान देखने के लिए आए और वह उन्हें आम ग्राहकों की तरह स्वर्ण के समान और जेवरात दिखाने लगा दो दुकान के बाहर खड़े हो गए, मौका देख कर और दो ने अंदर घुसकर शटर बंद कर लिया और सारे सामान को समेट कर निकलने लगे तभी पीछे से स्वर्ण व्यवसाई भी निकल कर एक को दबोच लिया। जिसके बाद उसे छुड़ाने के लिए बदमाशों ने उसके सिर पर कट्टे से प्रहार कर दिया। फिर भी घायल स्वर्ण व्यवसाई उन बदमाशों के साथ शोर मचाते हुए लड़ता रहा।
तीन बदमाश हुए फरार
यह घटना देख अगल-बगल के लोग भी दौड़े और बदमाशों के ऊपर ईट पत्थर चलाने लगे। जिससे घबराहट में तीन बदमाश एक को छोड़कर फरार हो गए। वही एक बदमाश बाइक सहित दुकानदारों के कब्जे में आ गया पुलिस के आने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्त करके छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं