मऊ में मां-बेटे की घर में हत्या, महिला समेत 4 लोगों ने मिलकर किया हमला - Mau News
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के थाना मधुबन के अंतर्गत इटवाधर्मपुर गांव में एक परिवार के 2 लोगों की जघन्य हत्या कर दी गई। जिसमें की एक महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की गई।
वहीं उनके पति के बड़े भाई की हत्या फांसी के फंदे पर लटकाकर कर दी गई। सतेंद्र यादव ने बताया कि उनकी पत्नी प्रतिमा यादव को गांव के ही 4 लोगों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वहीं उनके भाई रणजीत यादव की हत्या फांसी पर लटका कर कर दी।
उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। यह करने वाले उनके ही गांव के संदीप यादव, जीतन यादव, सूरज यादव, अमितेश यादव हैं। रंजिश के चलते मेरी पत्नी जो कि घर को लीप रही थी, और आज उसके बच्चे का बर्थडे था और वह सामान लाने के लिए बाजार आ गया था। जिसका मौका पाकर उन लोगों ने मेरे घर पर धावा बोलकर मेरी पत्नी और मेरे भाई की हत्या कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं