प्रेमिका के घर के बाहर तमंचे से गोली मारकर जान दी, शव के पास मिली ये चीजें
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मेरठ. एक युवक ने प्रेमिका के घर के बाहर तमंचे से खुद को गोली मारकर जान दे दी। युवक का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पास में ही पुलिस को युवक का मोबाइल भी मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह है मामला
लिसाड़ी गेट के बुनकर नगर निवासी नाजिम का कोतवाली के शाहपीर गेट निवासी युवती से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी स्वजन को हो गई थी, जिसके बाद युवती का घर से निकलना बंद हो गया था। उन्होंने निकाह के लिए भी कहा था, लेकिन बात नही बनी। इसके चलते युवक तनाव में चल रहा था। शुक्रवार तड़के युवक प्रेमिका घर के पास पहुंचा और तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव के पास से मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल नाजिम का बताया जा रहा है।
उधर युवक के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तमंचा और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया था। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं