राखी सावंत का नया ड्रामा: शरीर पर बर्तन बांधकर बनाई ड्रेस फिर किया ये काम!
मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मनोरंजन की दुनिया में ड्रामा क्वीन नाम से मशहूर राखी सावंत उन सेलेब्रिटीज में शुमार हैं, जिनका नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में कई सवाल उठने लगते हैं. राखी का नाम आते ही यह तय हो जाता है कि अब जरूर कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी ना होगा. जी हां! आज हम आपको राखी का जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप या तो सिर पकड़ लेंगे या फिर पेट पकड़-पकड़कर हंसेंगे.
राखी सावंत का गजब का लुक
इस वीडियो में राखी सावंत का हुलिया कुछ निराला बना हुआ है. उन्होंने किचन के बर्तन उठाकर अपने शरीर पर जगह-जगह बांधे हुए हैं. उनके सिर पर कढ़ाई है, हाथों में करछुल और छारा है, कमर पर ग्रिडर लटका हुआ है और चेस्ट पर दो डब्बे बंधे हुए हैं. उनका ये रूप देखते ही लोगों की हंसी नहीं रुक रही.
सिखा रही हैं डांस
इस के शुरू होते ही राखी सावंत कहती हैं कि चलिए आज आपको बेले डांस सिचााते हैं. इसके बाद वह अपने हाथों के करछुल से शरीर पर बंधे बाकी बर्तन बजाने लगती हैं. राखी को भी ये वीडियो बनाते हुए हंसी आ रही हैं. मतलब वह भी अपने इस पागलपन को एंजॉय कर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक बर्तन पीछे भी लटकाया हुआ है. इस विडियो को वूंपला नाम के पेज ने शेयर किया है. जो अब काफी वायरल हो रहा है.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
इस वीडियो को देखकर शायद ही कोई ऐसा हो रिएक्शन ना दे. तो यहां कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने राखी की इस अदा पर ठहाके लगाए हैं. कई ने उन्हें असली ड्रामा क्वीन बताया है तो कुछ उन्हें सबसे हाई एनर्जी वाली सेलेब्रिटी बता रहे हैं. वहीं कुछ ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है.
कोई टिप्पणी नहीं