Mau News: पांच लाख की डिमांड, न देने पर तीन तलाक, पत्नी को पीटा, FIR दर्ज
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी में दहेज उत्पीड़न मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। दहेज में पांच लाख न देने पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले की जांच कर रही है।
घोसी कोतवाली पुलिस ने आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने के सगड़ी गांव निवासी नूसरत पुत्री स्वर्गीय इनामुल्लाह खान की तहरीर पर पति के विरुद्ध सोमवार देर रात दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया। नूसरत का निकाह 14 अक्तूबर 2021 को घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय निवासी मिस्बाहुउद्दीन ऊर्फ शादाब के साथ हुआ था। आरोप है कि ससुरालीजन निकाह के बाद से ही पांच लाख रुपये की मांग करने लगे।
रकम रिश्तेदार व भाइयों ने दे भी दिया। इसके बाद कुछ दिन तक तो सही रहे, परन्तु दोबारा पेट्रोल पंप बनवाने के नाम पर पांच लाख मांगने लगे। अक्षमता जाहिर करने पर 14 मार्च को मारा पीटा। 15 मार्च की दोपहर में मारने पीटने के बाद तीन तलाक दे दिया। इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं