मशहूर एक्टर रवि किशन पर टूटा दुखों का पहाड़, बड़े भाई ने तोड़ा दम
मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गोरखपुर सांसद और मशहूर एक्टर रवि किशन पर दुखों का पहाड़ टूटा है. एक्टर के बड़े भाई रमेश किशन का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद ट्वीट करके दी.
ट्विटर पर छलका एक्टर का दर्द
अपने बड़े भाई को खोने की जानकारी सोशल मीडिया पर रवि किशन ने दी. अभिनेता के इस ट्वीट में उनका दर्द साफ छलका. रवि किशन ने ट्वीट किया- 'दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में निधन हो गया है. बहुत कोशिश की पर बड़े भाई को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक. महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. कोटि कोटि नमन. ओम शांति.'
दुःखद समाचार..!
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs
कोई टिप्पणी नहीं