रणबीर ने शादी को लेकर सरेआम पूछा ऐसा सवाल, कैमरे में कैद हुआ आलिया का जवाब
मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार रणबीर ने खुद ही आलिया से पूछ लिया कि वे दोनों शादी कब कर रहे हैं. यह सुनकर आलिया कुछ जवाब तो नहीं दे पाईं, लेकिन वह शर्म के मारे लाल जरूर हो गईं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शादी को लेकर रणबीर ने आलिया से पूछा ये सवाल
दरअसल, बुधवार को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का मोशन पोस्टर लॉन्च हुआ है. इस दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर एक फैन का सवाल पढ़ते है, जिस पर लिखा होता है, आप आलिया या फिर किसी और से शादी कब कर रहे हैं? इसके जवाब में रणबीर कपूर कहते हैं, पिछले एक साल में हमने कई लोगों को शादी करते हुए देखा है. मुझे लगता है कि इससे हमें खुश होना चाहिए. फिर वह अचानक आलिया से पूछते हैं, हमारी कब होगी? इस पर आलिया शरमाते हुए कहती हैं, तुम मुझसे ये क्यों पूछ रहे हो?
रणबीर का सवाल सुनकर शरमा गईं आलिया
रणबीर कपूर तुरंत अयान मुखर्जी की तरफ इशारा करते हुए बोलते हैं, मैं उनसे पूछ रहा हूं कि हमारी शादी कब होगी? इस पर अयान कहते हैं, आज के लिए सिर्फ एक ही तारीख काफी है और वह है ब्रह्मास्त्र की डेट. रणबीर कपूर एक वीडियो में तो आलिया की टांग खींचते हुए भी नजर आए. उन्होंने आलिया से मजाकिया तौर पर पूछ लिया कि 'आर' का मतलब क्या है उनकी जिंदगी में. इस पर एक्ट्रेस पहले शरमाती हैं और फिर जैसे-तैसे जवाब देती हैं. यही नहीं आलिया भी पलटकर सवाल पूछती हैं कि उनकी जिंदगी में 'ए' का मतलब क्या है और इस पर एक्टर गोलमोल जवाब देते हुए नजर आते हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इस मूवी का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है जबकि ये करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही बिग बजट की मूवी है. अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. यह फिल्म अगले साल 9 सितंबर को रिलीज होगी. इससे पहले कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट टल चुकी है.
कोई टिप्पणी नहीं