Breaking News

श्रीमाता वैष्णो देवी : कटड़ा में एक ही जगह होगा रेलवे स्टेशन, हेलीपैड और बस स्टैंड

मुल्क तक न्यूज़ टीम, जम्मू. श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए इंटर माडल स्टेशन की योजना बनी है। इसमें एक ही जगह रेलवे स्टेशन, हेलीपैड और बस स्टैंड होगा। इंटर माडल स्टेशन के निर्माण के लिए त्रिपक्षीय सहमति पत्र पर जल्द ही हस्ताक्षर होंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक परिषद ने निर्माण के लिए त्रिपक्षीय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के फैसले को मंजूरी दे दी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, रेल मंत्रालय व जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होंगे।

गौरतलब है कि इंटर माडल स्टेशन बनाने की घोषणा गत माह भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू संभाग के डोडा जिले दौरे के दौरान की थी। केंद्रीय मंत्री ने जम्मू कश्मीर प्रशासन को भूमि चिन्हित करने को कहा था। इस पर मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट बनाई है।

इस दिशा में आगे की कार्यवाही करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक परिषद ने बैठक कर इस पर सहमति जता दी है। जल्द ही जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से सहमति पत्र पर कटड़ा विकास प्राधिकरण द्वारा सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासनिक परिषद ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) को प्राधिकृत किया है।

दो चरणों में विकास होगा : इंटर माडल स्टेशन का विकास दो चरणों में होगा। पहला पब्लिक जोन का निर्माण होगा और इसके बाद व्यवसायिक बुनियादी ढांचे का। इंटर माडल स्टेशन बनने से कटड़ा में व्यवसायिक व आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। सहमति पत्र में फंङ्क्षडग, इसके निर्माण में जुटी एजेंसियों में तालमेल से तय समय सीमा में प्रोजेक्ट को पूरा करने की सहमति बनेगी।

हबीब खान बना रहे हेलीपैड का डिजाइन : इंटर माडल स्टेशन बनाने की योजना के तहत माता वैष्णो देवी की यात्रा पर कटड़ा आने वाले यात्रियों के लिए रूफटाप पर हेलीपैड बनेगा। माडल स्टेशन का डिजाइन आर्किटेक्ट एसोसिएशन के प्रधान हबीब खान बना रहे हैं। माडल स्टेशन में बायो गैस, वाटर रिसाइकलिंग, बस पोर्ट में सोलर पावर व अन्य सभी सुविधाएं होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं