Breaking News

यूपी निषाद समाज जन सभा पहुंचेंगे गृह मंत्री शाह, मिलेंगी सहकारी बैंक की 23 नई शाखा

मुल्क तक न्यूज़ टीम, लखनऊ. गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले शुक्रवार को यूपी में निषाद समाज जन सभा आयोजित करने वाले हैं. इसके साथ ही शाह यूपी राज्य भंडारण निगम के 29 गोदाम समर्पित करेंगे और सहकार भारती के सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन में भाग लेंगे. 

वहीं वह प्रदेश की जनता के लिए यूपी सहकारी बैंक की 23 नई शाखाओं का उद्घाटन करेंगे. सहकारी बैंक की 23 नई शाखाओं से यूपी की जनता को भी काफी सहूलियत मिलेगी. बता दें कि यूपी चुनाव से पहले निषाद समाज को मनाने के लिए यूपी में अमित शाह यह जनसभा आयोजित कर रहे हैं. माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह इस जनसभा में निषाद समाज के लिए कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. यूपी में निषाद समाज का भी एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है और इसलिए हर पार्टी इन्हें मनाने में लगी हुई है.

वहीं यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में निषादों के नेता संजय निषाद यूपी की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ हैं. खबरों की मानें तो यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच सीटों की बात भी हो गई है. इन सीटों के बंटवारे को लेकर डॉ संजय निषाद ने कहा है कि उन्हें दो अंकों में सीटें गठबंधन के तहत मिल रही हैं. अब फिलहाल देखना ये है कि लखनऊ में 17 दिसंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली महारैली में सीटों का ऐलान हो सकता है.

लखनऊ में 17 दिसंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में बीजेपी और उसकी सहयोगी निषाद पार्टी की विशाल संयुक्त रैली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच साझा करेंगे. माना जा रहा है कि इस जनसभा में मछुआ समाज के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक आरक्षण की भी घोषणा हो सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं