Breaking News

Top On OTT: कॉमेडी है, सस्पेंस है, ड्रामा है..!, देखिए आपके लिए इस अभी ओटेटी पर क्या है खास

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पहले जहां देश में अमेजन और नेटफ्लिक्स जैसे विदेशी प्लेटफॉर्म्स का ही दबदबा था, वहीं, अब ओरिजनल कंटेंट के मामले में भारतीय प्लेटफॉर्म्स उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पिछले हफ्ते सलमान खान की फिल्म राधे जी5 पर रिलीज हुई। फिल्म 4.2 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी बन गई है। 

आंकड़ों के हिसाब से देखें तो सिर्फ भारत में फिल्म ने पहले दिन 108 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। ये सलमान खान की किसी भी फिल्म को देश में मिली अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस फिल्म का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। फिल्म के कई सीन्स ऐसे हैं जिसमें फिजिक्स और बायलॉजी की धज्जियां उड़ाई गई है। हालांकि राधे के अलावा भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी कुछ रिलीज हुआ लेकिन दर्शकों को खास मजा नहीं आया। अब इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्में, शोज और सीरीज लेकर आ रहे हैं। तो चलिए इस हफ्ते क्या कुछ नया रिलीज होने जा रहा है आपको बताते हैं।


सरदार का ग्रैंडसन- 18 मई

18 मई को अर्जुन कपूर, नीना गुप्ता, रकुल प्रीत सिंह, जॉन अब्राहम और अदिती राव हैदरी 'सरदार का ग्रैंडसन' फिल्म में नजर आएंगे। दिल को छू लेने वाली और हल्की-फुल्की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' नेटफ्लिक्स पर आएगी। फिल्म का निर्देशन काश्वी नायर ने किया है। 

फिल्म की डायरेक्टर काश्वी नायर ने इसमें दादा-दादी और नाती-पोतों के बीच प्यार की कहानी दिखाने की कोशिश की है।


रनवे लुगाई- 18 मई

'रनवे लुगाई' एममैक्स प्लेयर पर 18 मई को रिलीज होगी। इसमें नवनीत कस्तुरिया, रुही सिंह, संजय मिश्रा, रवि किशन, आर्य बब्बर और पंकज झा मुख्य भूमिका में हैं। इसे अविनाश दास ने डायरेक्ट किया है। इसमें एक्टर नवीन कस्तूरिया रजनी नामक एक शख्स की भूमिका निभा रहे हैं।

रजनी की बीवी बुलबुल शादी के पहले दिन ही भाग जाती है. अब वो क्यों बागती है इसे देखने के लिए तो आपको ये वेब सीरीज देखनी होगी.


हू किल्ड सारा सीजन 2- 19 मई

हू किल्ड सारा सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 19 मई को रिलीज हो रही है। हालांकि ये थ्रिलर फिल्म स्पैनिश में है लेकिन आप सबटाइटल के साथ इसे देख सकते हैं। 

इसका पहला सीजन मार्च में प्रसारित किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।


रंग दे -21 मई

रंग दे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी बचपन के दोस्तों के प्यार में पड़ने की है। नितिन और कीर्ति सुरेश लीड किरदार में हैं। ये फिल्म 21 मई को जी5 पर रिलीज हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं