Breaking News

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर बुद्धिजीवियों का विपक्षी दलों को खुला पत्र

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए देश के बुद्धिजीवियों ने चिंता व्यक्त की है। 185 से अधिक लोगों ने देश में विपक्षी दलों को पत्र लिख उनसे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर केंद्र और राज्य सरकारों से इससे निपटने के लिए पहले से तैयारी कराने का आग्रह किया है। 

देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होती दिखाई दे रही है लेकिन महामारी की तीसरी लहर को लेकर आशंकाए जताई गई हैं। इतिहासकार रोमिला थापर, इरफान हबीब और अर्थशास्त्री कौशिक बसु समेत 185 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने विपक्षी पार्टियों को खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में विपक्षी पार्टियों से अपील की है कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने में मदद करें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार महामारी की तीसरे लहर से निपटने के लिए पहले से तैयारी रखे।


185 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने अपने लिखे इस पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार के साथ सहयोग करने और मिलकर काम करने की पेशकश के बाद भी भारत सरकार ने न तो सलाहों का स्वागत किया और न ही वास्तव में एक ऐसा कार्य बल तैयार किया जिसमें सभी पार्टियों, राज्य सरकारों, विशेषज्ञों और सिविल सोसायटी के लोग साथ होकर इस संकट से निपटें। इसको लेकर पत्र में बुद्धिजीवियों की ओर से आपत्ति जताई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं