Breaking News

लखनऊ में आज से मेट्रो का संचालन शुरू, सेवा सुबह सात से शाम सात बजे तक

मुल्क तक न्यूज़ टीम, लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की गति मंद पडऩे के बाद सरकार भी बचाव के साथ सभी गतिविधि सामान्य करने के प्रयास में है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम होने के बाद कोरोना कर्फ्यू हटाने के बाद सरकार अब लखनऊ में मेट्रो सेवा का भी बुधवार से संचालन करेगी।

लखनऊ में बुधवार से मेट्रो रेल सेवा का संचालन कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही प्रात: सात बजे से होगा। मेट्रो सेवा सुबह सात बजे से शुरू होगी। आखिरी ट्रेन का संचालन दोनों छोर के स्टेशन से शाम सात बजे तक ही होगा। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक संचालित होने वाली लखनऊ मेट्रो रेल सेवा हफ्ते में पांच दिन तक चलेगी। लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सुरक्षा उपायों के साथ बुधवार को फिर से शुरू होंगी। मेट्रो ट्रेन सुबह सात बजे से सामान्य रूप से चलेंगी। आखिरी मेट्रो ट्रेन शाम सात बजे निकलेगी।


योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू मुक्त कर दिया गया है। बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोले जाएंगे। इस दौरान अभी भी सिनेमाघर, मॉल और जिम पर पाबंदी है। रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो है, लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं है। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी होगी। प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं