जम्मू एयरपोर्ट के परिसर में तेज धमाका, पुलिस व बम डिस्पोजल टीम मौके पर
मुल्क तक न्यूज़ टीम,श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बड़े विस्फोट की खबर है। जम्मू एयरपोर्ट परिसर के टेक्निकल एरिया में में तेज धमाका हुआ है। विस्फोट की खबर सुनकर पुलिस, बम डिस्पोजल टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची चुकी है और आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में यह विस्फोट करीब रविवार देर रात 1.40 बजे हुई, जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। भारतीय वायु सेना के मीडिया समन्वय केंद्र घटना को लेकर सतर्क कर दिया है। शुरुआती आकलन में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं