पूर्वी लद्दाख में भारत ने 50 हजार जवानों को सीमा पर तैनात किया, जानिए पीछे की पूरी रणनीति
मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पिछले एक साल से भारत-चीन के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच शुरुआत में रिश्ते काफी तनावपूर्ण रहे, लेकिन लगातार हुई बैठकों के बाद तनाव में कमी आई है।
हालांकि, सीमा के पास चीनी सेना की गतिविधियों ने फिर से माहौल को बदल दिया है। ऐसे में भारत ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करते हुए 50 हजार सैनिकों को सीमा पर तैनात कर दिया है। चीन के खिलाफ भारत का यह फैसला 'ऐतिहासिक' माना जा रहा है
कोई टिप्पणी नहीं