Breaking News

HBSE 12th Board Exam 2021: हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी, नतीजों की तारीख जल्द होगी घोषित

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. HBSE 12th Board Exam 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द किये जाने की मंगलवार, 1 जून 2021 की गयी घोषणा के कुछ ही देर बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की भी कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किये जाने की जानकारी राज्य शिक्षा मंत्री कंवर पाल द्वारा साझा की गयी। हरियाणा बोर्ड से सम्बद्ध शासकीय और गैर-शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की 20 अप्रैल 2021 से आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं को राज्य में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित किया गया था। इसके बाद, इन परीक्षाओं को रद्द किये जाने की मांग छात्र-छात्राओं और पैरेंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही रही थी।

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12 की लंबित परीक्षाओं को रद्द किये जाने की जानकारी देते हुए राज्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा यह फैसला राज्य में महामारी के वर्तमान स्थिति को देखते हुए लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को एक मीडिया संवाद के दौरान ने कहा, “हमने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है।” इससे पहले राज्य सरकार द्वारा कक्षा 12 की परीक्षाओं को लेकर घोषणा की गयी थी कि लंबित परीक्षाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं लंबित परीक्षा पर लिये जाने वाले निर्णय के अनुसार ही फैसला लिया जाएगा।


भले ही केंद्रीय बोर्ड की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया हो लेकिन राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री द्वारा एचबीएससई 12वीं रिजल्ट 2021 को तैयार किये जाने के लिए अपनाई जाने वाली मूल्यांकन पद्धति को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। माना जा रही है कि हरियाणा बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने के लिए अपनाई जाने वाली मूल्यांकन पद्धति के आधार पर ही बीएसईएच 12वीं रिजल्ट 2021 तैयार किये जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं