नशेड़ी पति की करतूत, खाने में सलाद नहीं देने पर पत्नी को फावड़े से काट डाला
मुल्क तक न्यूज़ टीम, शामली. शामली में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक नशेड़ी पति ने पत्नी को सिर्फ इसलिए फावड़े से काट डाला, क्योंकि उसने खाने में सलाद नहीं दिया था। इतना ही नहीं बेटे पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। चीख-पुकार मचने पर पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर निवासी मुरली शराब पीकर सोमवार देर शाम घर पहुंचा और पत्नी सुदेश से खाने में सलाद न देने पर गाली-गलौज और मारपीट घर से चला गया। इस दौरान उसके बेटे अजय ने मां का पक्ष लेते हुए विरोध किया, तो उसे भी भला बुरा कहा। आरोप है कि रात करीब 12 बजे मुरली घर आया और फावड़ा उठाकर सो रही पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद आरोपी फावड़ा लेकर बेटे अजय को खोजने लगा। घर में नहीं मिलने पर वह पड़ोस में स्थित अपने तेहरे भाई रामनिवास के घर पहुंचा और वहां सो रहे पुत्र अजय पर भी फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने मुरली को पड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के भाई रामनिवास की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं