नेहरू स्टेडियम, दयालबाग और कनकेश्वरी ग्राउंड में आज से शुरू होगा ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर
मुल्क तक न्यूज़ टीम, इंदौर. नगर निगम द्वारा मंगलवार सेे नेहरू स्टेडियम, दयालबाग मैदान और कनकेश्वरी देवी ग्राउंड पर ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की जा रही है। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक तीनों जगह 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोग गाड़ी में बैठे-बैठे कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगेे। बचे तीन ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर भी जल्द शुरू करने की तैयारी है।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि सेंटरों पर कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। मौके पर ही नागरिकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। नागरिक दो और चार पहिया वाहनों पर आकर वाहन से बिना नीचे उतरे वैक्सीन लगवा सकेंगेे। सेेंटरों पर दोनों श्रेणियों के वाहनों के लिए अलग-अलग लेन बनाई गई हैं। वहां टैंट लगाकर छाया का प्रबंध किया गया है, साथ ही पीने के पानी और लाइट की व्यवस्था भी की गई है।
दूसरा डोज उन नागरिकों को लगाया जाएगा, जिन्हेें पहला डोज लगवाए हुए 84 दिन हो गए हैं। आयुक्त ने बताया कि दयालबाग मैदान विधानसभा क्षेत्र-क, कनकेश्वरी देवी ग्राउंड विधानसभा क्षेत्र-दो और नेेहरू स्टेडियम विधानसभा क्षेत्र पांच में हैं। जल्द ही विधानसभा क्षेत्र तीन में चिमनबाग, विधानसभा क्षेेत्र चार में दशहरा मैदान और राऊ विधानसभा क्षेत्र में तेजाजी नगर चौराहे के पास स्थित मैदान में ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किए जाएंगे।
सभी 85 वार्डों में आज से शुरू होंगे कोविड जांच केंद्र
निगमायुक्त नेे बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला और निगम प्रशासन 1 जून से हर वार्ड में कोविड-19 जांच केंद्र शुरू कर रहे हैं। इन केंद्रों में सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक कोरोना की जांच सस्ती दरों पर की जाएगी। नागरिक केंद्रों पर आकर 600 रुपयेेे में आरटीपीसीआर, 1300 रुपये में कोविड-19 की प्रोफाइल जांच, 300 रुपयेे में सीबीसी वे सीआरपी ब्लड जांच करवा सकेंगे। अन्य जांचें भी रियायती दरों पर करवाई जा सकेंगी। शहर के सभी 85 वार्डों में इसका फायदा मिल सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं