Breaking News

कांग्रेस की वन-टू का फोर पॉलिसी... टीके पर गहलोत-कैप्टन पर बरसी BJP

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देशभर में जारी वैक्सीनेशन अभियान के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कांग्रेस की राज्य सरकारों पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि जिस वैक्सीन की डोज को केंद्र 400 रुपए में बेचती है, वही डोज राज्य सरकार 1560 रुपए में लगा रही है। ठाकुर ने पिछले दिनों राजस्थान में कथित तौर पर कूड़े में मिलीं वैक्सीन्स को लेकर गहलोत सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर राजस्थान और पंजाब सरकारों को आड़े हाथों लिया। ठाकुर ने इसे कांग्रेस की वन-टू का फोर पॉलिसी बताया।

गांधी परिवार के 'खासम-खास' पर अनुराग ठाकुर का हमला

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस राज में.. कहीं वैक्सीन की कालाबाजारी तो कहीं कचरे में वैक्सीन। करने वाला कौन ? गांधी परिवार के खासम-खास मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर जी और गहलोत जी, समझिए कैसे...।'' उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से टीका खरीद कर राज्यों को बेचती है 400 रुपये प्रति डोज की दर से। पंजाब सरकार ने वही टीका प्राइवेट अस्पतालों को बेच दिया 1060 रुपये प्रति डोज की दर से। प्राइवेट अस्पतालों ने आम जनता को वही टीका लगाया 1560 रुपये प्रति डोज की दर से। मतलब जो टीका जनता को मुफ्त में लगाना था, कांग्रेस राज में वही टीका 3120 रुपये में लग रहा है।'' 


'कांग्रेस की यह वन-टू का फोर पॉलिसी'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की वन-टू का फोर पॉलिसी है। राजस्थान में गहलोत सरकार पंजाब से दो कदम आगे निकल गई। राजस्थान में पहले 11.50 लाख से भी अधिक वैक्सीन की डोज बर्बाद की गई। अब राज्य के दस जिलों के 35 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की हजारों डोज कचरे के डिब्बे में मिली हैं।  कांग्रेस ने ये कचरों के डब्बे में वैक्सीन नहीं जनता का विश्वास, जरूरतमंदों की आस और बीमारों की उखड़ती सांस को फेंका है। यह सरसार विश्वासघात है, जनता माफ नहीं करेगी।


राजस्थान में कचरे के ढेर में मिली थीं शिशियां

बता दें कि पिछले दिनों एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि उसे राजस्थान में कचरे के ढेर में कोरोना वैक्सीन की 500 वायल मिले हैं। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य बीजेपी ने भी गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला था। राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां कहा था कि इसका आडिट होना चाहिए। सियासत से नहीं, प्रबंधन से समाधान होता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में ऑक्सीजन, इंजेक्शन और वैक्सीन का प्रबंधन ठीक से नहीं कर पाए, नतीजा लोग अस्पतालों के दरवाज़े पर मरते रहे, क्या इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी। राज्य की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं