CBSE Board Class 10 Result 2021: जल्द घोषित होंगे सीबीएसई बोर्ड दसवीं के नतीजे, इन पैरामीटर्स पर मिलेगें मार्क्स
मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. CBSE Board Class 10 Result 2021: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते रद्द की गयी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सेकेंड्री कक्षा की शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन के माध्यम से नतीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। सीबीएसई के सचिव अनुराग के बातचीत के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2021 की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। हालांकि, बोर्ड के सचिव ने सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 के लिए किसी निश्चित या संभावित तारीख के बारे में जानकारी साझा नहीं की। बता दें कि सीबीएसई ने कोविड-19 महामारी के कारण स्टूडेंट्स, टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए 10वीं की परीक्षाओं को 14 अप्रैल 2021 को रद्द करने की घोषणा की थी। बाद में सीबीएसई ने इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर 10वीं के रिजल्ट को तैयार करने के लिए देश भर के सम्बद्ध स्कूलों को आवश्यक निर्देश एवं ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी किये थे।
इन पैरामीटर्स पर मिलेगें मार्क्स
सीबीएसई द्वारा जारी ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा निर्धारित कुल 100 अंकों के अनुसार किया जाना है। इनमें से 20 अंक स्टूडेंट्स को उनके इंटर्नल एसेसमेंट के लिए दिये जाने हैं। स्कूलों द्वारा अपने सभी स्टूडेंट्स के इंटर्नल एसेसमेंट सीबीएसई बोर्ड द्वारा भेजे जा चुके हैं। वहीं, शेष 80 अंकों में से स्टूडेंट्स को उनके ऐकेडेमेक ईयर के दौरान आयोजित विभिन्न टेस्ट/परीक्षाओं के आधार पर दिये जाने हैं। टेस्ट के अनुसार निर्धारित अधिकतम अंक निम्नलिखित हैं:-
पीरियॉडिक टेस्ट / यूनिट टेस्ट – 10 मार्क्स
हाफ ईयर्ली या मिड-टर्म एग्जाम – 30 मार्क्स
प्री-बोर्ड एग्जाम – 40 मार्क्स
कहां और कैसे देख पाएंगे सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2021?
महामारी के चलते पहले ही सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं को पहले स्थगित और फिर रद्द किये जाने में हुई देरी और छात्रों की अगली कक्षा यानि 11वीं की क्लालेस जल्द शुरू करने की जरूरत के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा जल्द ही किये जाने की उम्मीद है। विभिन्न स्कूलों से प्राप्त मार्क्स डिटेल के बाद सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं के रिजल्ट को रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा, जहां से छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं