बिहार बोर्ड: 10वीं-12वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, 5 चरणों में ऐसे देखें परिणाम
मुल्क तक न्यूज़ टीम, पटना. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा का कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने कोरोना महामारी के चलते मैट्रिक और इंटर परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित नहीं की थी, लेकिन छात्रों को उत्तीर्ण करने के लिए अनुग्रह अंक आवंटित किए हैं। बोर्ड ने दो लाख से ज्यादा दसवीं व बारहवीं कक्षा के छात्रों को ग्रेस नंबर देकर उत्तीर्ण कर दिया है।
विद्यार्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर परिणाम देख सकते हैं।
इससे पहले बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर में एक या दो विषयों में फेल हुए विद्यार्थियों को विशेष ग्रेस मार्क्स देकर उत्तीर्ण करने पर सहमति जताई थी। इस फैसले का लाभ 2 लाख 16 हजार 63 विद्यार्थियों को मिला है।
ऐसे देखें 10वीं व 12वीं का कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2021
-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं
-यहां आपको होम पेज पर ही कंपार्टमेंटल रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर डालना होगा।
-इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
-जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं