Breaking News

टॉप 5 मसालेदार थ्रिलर शोज़ जो Manoj Bajpai की The family man season 2 की तरह मज़ेदार हैं

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. श्रीकांत तिवारी, जेके, मुत्थु, चेल्लम सर, राजी... द फ़ैमिली मैन 2 (The Family Man 2) दिल-ओ-दिमाग़ से उतर ही नहीं रहा! अमेज़न प्राइम पर फै़मिली मैन सीज़न 2 आया और इंटरनेट, सीरीज़ प्रेमी वाह-वाह करते नहीं थक रहे. मनोज बाजपाई की दमदार एक्टिंग, एक से एक ज़बरदस्त किरदार और इस बार तो एक चलता-फिरता गूगल उर्फ़ चेल्लम सर भी मिल गया.

The Family Man Season 2 का थ्रिलर अगर आपको पसंद आया तो ऐसी और वेब सीरीज़ भी देख सकते हैं:


1. Special Ops- Disney+ Hotstar

नीरज पांडे की Special Ops आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगी. शो में हिम्मत सिंह एक टास्क फ़ोर्स लीड करता है. ये टास्क फ़ोर्स भारत में कई आतंकवादी हमलों के लिये ज़िम्मेदार मास्टरमाइंड की खोज में है. 


सीरीज़ में कई 'नाखून चबाने पर मजबूर करने वाले' सीन्स हैं. फ़ैमिली मैन को मिस कर रहे हो और तीसरे सीज़न की गुहार लगा रहे हो, तो ये ज़रूर देख डालो. Disney+ Hotstar के इस शो में के.के.मेनन, सय्यामी खेर, सज्जाद डेलाफ़्रूज़, करन ठक्कर नज़र आये हैं. 


2. London Confidential- Zee5

पोस्ट-पैंडमिक दुनिया दिखाई गई है इस सीरीज़ में. उमा एक RAW एजेंट है जो लंदन में पोस्टेड है. उमा, वायरस को फैलाने में चीन का कितना हाथ था इससे जुड़े फ्रूफ़ तलाश रही है. 



उमा को इस सीरीज़ में एक गर्भवती एजेंट दिखाया गया है जो कई स्टीरियोटाइप्स को भी तोड़ता है. Zee5 के इस सीरीज़ में मौनी रॉय, पुरब कोहली, परवेश राना, सागर आर्या, कुलराज रंधावा जैसे कलाकर नज़र आये हैं. 


3. Kathmandu Connection- SonyLIV

सीरीज़ में एक पुलिस अफ़सर एक होटल के मालिक को अगुवा करने वाले गैंगस्टर्स को पकड़ने जाता है. देश के दूसरे हिस्से में एक सीबीआई अफ़सर, रितेश अग्रवाल अपने सहकर्मी की हत्या की तफ़तीश करता है. एक प्राइम टाइम न्यूज़ एंकर, शिवानी भटनागर को ब्लैंक कॉल्स आते हैं. 

इन तीनों घटनाओं का काठमांडू में एक कॉमन कनेक्शन है. SonyLIV के शो में अमित सियाल, गोपाल दत्त, अक्षया परदसनी जैसे कलाकारों ने काम किया है.


4. Bard of Blood- Netflix

रिभु दास्गुप्त निर्देशित इस सीरीज़ की कहानी एक नॉवेल से ली गई है. इंडियन सिक्रेट सर्विस के पूर्व एजेंट, कबीर सिंह को एक सिक्रेट मिशन के लिये उसके सीनियर दोबारा नियुक्त करते हैं. 

इस मिशन में कबीर को बॉर्डर पार करके 4 भारतीय ऑपरेटिव्स को सुरक्षित वापस लाना है. Netflix के इस शो में इमरान हाशमी, विनीत कुमार सिंह और शोबिता धुलीपाला नज़र आये हैं.


5. Crackdown-Voot Select

इस सीरीज़ में एक आतंकवादियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिये एक ऐंटी टेरॉरिज़्म स्कवॉड बनाया जाता है. कहानी में कई ट्विस्ट हैं जो दर्शकों की रूचि बनाये रखते हैं. सीरीज़ का निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है. Voot Select के इस शो में साक़िब सलीम, श्रिया पिलगांवकर, राजेश तैलांग, इक़बाल ख़ान जैसे स्टार्स ने अभिनय किया है.


विकेंड में बिंज वॉच कर डालो. वेब सीरीज़, सिनेमा से जुड़ी जानकारी चाहिये तो हमें कमेंट में बताइये. 

कोई टिप्पणी नहीं