Breaking News

धर्म छिपाकर शादी करने वाला फर्जी दरोगा आबिद उर्फ आदित्य प्रताप गिरफ्तार, 6 साल तक किया रेप

मुल्क तक न्यूज़ टीम, लखनऊ. क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर बताकर लखनऊ के इंदिरा नगर की एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसे शादी करने का झांसा देकर गृह जनपद आजमगढ़ ले गया। यहां युवती को पता चला कि वह दूसरे सम्प्रदाय का है और सब इंस्पेक्टर भी नहीं है। विरोध करने पर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया। पीड़िता ने उसकी कई और करतूतें पता चलने पर इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। रविवार को पुलिस ने फर्जी दरोगा आबिद हावरी उर्फ आदित्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि आबिद के पहली पत्नी से सात बच्चे हैं। हद तब हो गई तो जब पीड़िता को पता चला कि आबिद ने इसी साल फरवरी में मध्य प्रदेश की एक युवती से भी झूठ बोलकर शादी कर ली। इस पर ही पीड़िता ने सबक सिखाने की ठान ली थी। आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर छह साल तक शारीरिक शोषण किया। इंदिरा नगर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को डरा धमका कर 16 लाख रुपये और चार लाख रुपये के गहने भी हड़प लिये थे। वह अपने परिचितों व दूसरे जिलों में बनाये अपने मित्रों को अलग-अलग परिचय देता था। उसने पंचायत चुनाव लड़ने की बात कहकर भी कई लोगों से रुपये उधार लिये हैं।


छह साल पहले हुई मुलाकात

इन्दिरानगर निवासी युवती के मुताबिक वर्ष 2015 में आबिद किराए पर मकान लेने के लिए आया था। उसने लखनऊ क्राइम ब्रांच के दरोगा आदित्य प्रताप सिंह के तौर पर परिचय दिया था। उस वक्त युवती का मकान खाली नहीं था। इस पर आबिद युवती का नम्बर लेकर कुछ समय बाद फिर पूछने की बात कही थी। किराए पर कमरा लेने के सिलसिले में दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी। भरोसा जीतने के लिए आबिद उर्फ आदित्य ने वर्दी पहन कर खिंचवाई गई फोटो युवती को भेजी थी। जिसे देख कर युवती झांसे में फंस गई। आरोपी ने युवती को बताया था कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई है। एक बच्चा है। लेकिन पुलिस की नौकरी के कारण वह बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाता है। यह कहते हुए उसने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। युवती के हामी भरने पर आबिद अक्सर घर आने लगा। उसने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे।


आजमगढ़ ले जाकर कराया धर्म परिवर्तन

पीड़िता के मुताबिक आबिद उसे आजमगढ़ फूलपुर ग्राम बखरा स्थित घर ले गया था। वहां पहुंचने पर युवती को पता चला कि आदित्य का असली नाम आबिद है। उसकी शादी हो चुकी है। पहली पत्नी से उसके सात बच्चे भी हैं। सच्चाई सामने आने पर युवती घर जाने की जिद करने लगी। इस पर आबिद ने युवती को उसकी वीडियो दिखाई और उसे वायरल करने की धमकी दी। दबाव बना कर आबिद ने युवती का नाम बदलवा दिया। 12 मई 2016 को नए नाम के साथ युवती के साथ का निकाहनामा तैयार करा लिया। युवती हैवानियत झेलती रही। इस दौरान आबिद ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 16 लाख रुपये और चार लाख के गहने भी हड़प लिए। पीड़िता के मुताबिक कुछ वक्त पहले आबिद ने पंचायत चुनाव लड़ने के लिए भी उससे रुपये वसूले थे।


फरवरी में ओरछा की युवती से की शादी

एसीपी गाजीपुर सुनील शर्मा के मुताबिक आबिद सुशांत गोल्फ सिटी क्रिस्टल पैराडाइज ई ब्लाक फ्लैट नम्बर 802 में रहता है। उसने आदित्य प्रताप सिंह और आबिद के नाम से वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड बनवा रखे हैं। जिनका इस्तेमाल वह जरुरत के मुताबिक करता है। फरवरी में आबिद ने मध्य प्रदेश ओरछा निवासी एक युवती से आदित्य प्रताप सिंह बन कर शादी की है। यह बात मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को चंद दिनों पहले ही पता चली। आबिद के तीसरी शादी करने पर युवती का सब्र जवाब दे गया। इसके बाद ही वह पुलिस के पास पहुंची थी। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने लखनऊ के साथ ही बाराबंकी के हैदरगढ़ और सुलतानपुर में भी पोस्टिंग होने का जिक्र किया था। आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है। जिसमें उसके कई फोटो हैं। जिनमें आबिद पुलिस की वर्दी पहले, मोनोग्राम लगी बाइक और असलहे के साथ नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं