ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव स्टोरी में इस फ़िल्ममेकर का अहम रोल, USA जाने से पहले आख़िरी वीडियो में खोला था राज़
नई दिल्ली, ऋषि कपूर 30 अप्रैल को यह दुनिया छोड़कर चले गये थे, मगर उनके क़रीबियों को रह-रहकर उनकी याद आ रही है। सोशल मीडिया में उनकी पोस्ट से पता चलता है कि वो चिंटूजी या चिंटू अंकल को कितना मिस कर रहे हैं।
रवीना टंडन के परिवार के साथ ऋषि का काफ़ी करीबी रिश्ता रहा। उनके पिता रवि टंडन के साथ ऋषि ने अपने करियर में कई अहम फ़िल्मों में काम किया और पत्नी नीतू कपूर से मिलने में रवि टंडन का काफ़ी योगदार रहा। रवीना ने ऋषि को याद करते हुए एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जो 2018 का उनके अमेरिका जाने से ठीक पहले का है। इस वीडियो में ऋषि ने कुछ दिलचस्प बातें कहीं।
इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ रवीना ने लिखा- ''सबसे प्रिय चिंटू अंकल आपकी रोज़ याद आती है। रवीना बताती हैं कि यह वीडियो उन्होंने पापा को बर्थडे विश करने के लिए रिकॉर्ड किया था और फिर अचानक बर्थडे विश करने ख़ुद भी पहुंचे थे। आप हमेशा हमारे दिलों और घर में रहोगे।''
वीडियो के ज़रिए रवीना के पिता रवि टंडन को उनके 80वें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। ऋषि कहते हैं- ''सबसे पहले आपको 80वें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। आज का दिन बड़ा है। मैं साच रहा था कि आपकी और हमारी मुलाक़ात तकरीबन 42 साल की है। मैं आपको 1973 से जानता हूं। पहली बार हमने खेल-खेल में में साथ काम किया था। नीतू और मैंने। उसके बाद आपने चार फ़िल्में बनाईं। खेल खेल में, राहें बदल गयीं, झूठा कहीं का, आन और शान। हमारे बीच में काफ़ी अच्छा तालमेल था। मुझे आपके साथ काम करके वाकई बहुत मज़ा आया। नीतू के साथ मेरा एसोसिएशन मुख्य रूप के आपकी वजह से ही था। हम दोनों की ज़िंदगी की बेहद अहम फ़िल्मों में आपने काम किया। आपका बहुत शुक्रिया। आपने हमारे लिए बहुत कुछ किया।''
कोई टिप्पणी नहीं