दिल्ली : सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करना पड़ा महंगा, करोल बाग में शराब के ठेके के बाहर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन 3.0 में मंगलवार को दिल्ली में स्थित एक शराब के ठेके के बाहर बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ देखने को मिली, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को बरकरार रखने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पूरे देश के कई हिस्सों में सोमवार को भी शराब की दुकानों के बाहर ऐसी ही भीड़ देखी गई थी।
करोल बाग इलाके में एक वाइन और बीयर शॉप के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते नजर आए, ग्राहक यहां एक-दूसरे को धक्का देते और दूसरों पर चढ़कर शराब की तीन-तीन बोतलों की मांग करते हुए दिखे, जहां प्रति इंसान के हिसाब से बीयर की एक केस या नौ लीटर शराब ही तय की गई है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police)ने इस भीड़ को व्यवस्थित करने की बहुत कोशिश की और लोगों को एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा, लेकिन जब भीड़ पर इन सबका असर बेअसर दिखा तो पुलिस को मजबूरन अपनी लाठियां उठानी पड़ीं।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में शराब की दुकानों पर जुट रही भारी भीड़ के बीच लक्ष्मीनगर (LaxmiNagar) में शराब के लिए सुबह से लाइन में खड़े एक आदमी ने वहां हो रही परेशानियों को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उस युवक ने पूछा कि कौन यहां पर लोगों को व्यवस्थित करेगा, क्या ये पुलिस की ड्यूटी नहीं है। आप एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं कि पब्लिक पागल हो रही है? पब्लिक को समझाएगा कौन?
#WATCH A man outside a liquor shop in Laxmi Nagar, Delhi says,"I'm here since 6 am. Shop was supposed to open at 9 am but police arrived at 8:55 am...who will be responsible if something untoward happens here? We've no issue with 70% tax, it's like a donation from us to country". pic.twitter.com/xnhycDLL4y— ANI (@ANI) May 5, 2020
दिल्ली सरकार ने भी राजधानी में मंगलवार से शराब 70 प्रतिशत तक महंगी कर दी है। दिल्ली सरकार के उपायुक्त (आबकारी ) संदीप मिश्रा ने सोमवार देर रात यह आदेश जारी किया।
दिल्ली सरकार ने सोमवार को कहा कि शराब की बिक्री पर विशेष कोरोना शुल्क लागू होगा, जो एमआरपी का सत्तर प्रतिशत होगा। उप सचिव द्वारा हस्ताक्षरित वित्त विभाग के इस आदेश में शुल्क के बारे में कहा गया है कि खपत के लिए शराब की सभी श्रेणियां अधिकतम सत्तर प्रतिशत खुदरा मूल्य के साथ खुदरा लाइसेंसधारियों के माध्यम से बेची जाएंगी।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए लॉकडाउन में छूट के साथ शराब की लगभग 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं