दिल्ली की सुरक्षा में तैनात ITBP के 45 जवानों में हुई कोरोना की पुष्टि, मचा हड़कंप
नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से जूझ रही है। दुनियाभर में इसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दुनियाभर में अब तक कोरोना से 33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं अब तक दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 46433 हो गए हैं तो वहीं अब तक 12726 लोग ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब तक 1568 लोगों की जान गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 3900 नए केस और 195 लोगों की मौत एक दिन में हुई है।
दिल्ली की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के 45 जवानों में हुई कोरोना की पुष्टि
तो वहीं दिल्ली की सुरक्षा में तैनात इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस(आईटीबीपी) के 45 अन्य जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इनमें से 43 दिल्ली की आंतरिक सुरक्षा में तैनात थे और 2 दिल्ली पुलिस की कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगे हुए थे, मालूम हो कि दिल्ली में तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। राजधानी में जल्द ही यह संख्या पांच हजार के आंकड़े को भी पार कर जाएगी।
45 Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel have tested positive for #Coronavirus so far- 43 of those deployed for Internal Security duties in Delhi and 2 of those deployed for Law and Order duty with Delhi Police: ITBP pic.twitter.com/Yeox1AABX6
— ANI (@ANI) May 5, 2020
आप सांसद ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र
तो इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि निजी अस्पतालों को कोरोना रोगियों के लिए कम से कम 50 फीसदी बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया जाए।
संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है
कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है, 6 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं। गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा हैं। महाराष्ट्र में इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 12,974 है, यहां कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 548 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के 5428 मामले सामने आए हैं और 290 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में 4549, मध्य प्रदेश में 2846, राजस्थान में 2886, और तमिलनाडु में 3023 मामले सामने आ चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं