Breaking News

छत्तीसगढ़ के सीएम का पीएम मोदी को लेटर, मांगे 30 हजार करोड़ रुपये

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर कोरोना से लड़ने में मदद के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की मांग की है। उन्होंने अपील की है कि यह राज्य को यह पैकेज आने वाले तीन महीनों में दे दिया जाए।
कोरोना लॉकडाउन की वजह से देशभर में कई दिनों तक आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप थीं। हालांकि, अब सरकार ने कुछ क्षेत्रों को जरूर कुछ राहत दी है। लेकिन इस दौरान कम कर्मचारियों के काम करने की इजाजत है। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की पीएम मोदी से अपील की है कि राज्य के लिए दस हजार करोड़ रुपये का पैकेज फौरन दिया जाए। वहीं, बाकी राशि आने वाले तीन महीनों के अंदर जारी कर दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं