Breaking News

कांग्रेस व समाजवादी पार्टी श्रमिकों की सबसे बड़ी दुश्मन :स्वामी प्रसाद

लखनऊ. कांग्रेस और  समाजवादी पार्टी का बयान यह दर्शाता है कि यह श्रमिकों के सबसे बड़े दुश्मन हैं क्योंकि जो श्रम संशोधन अध्यादेश आया है यह इसीलिए आया है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सारे कामगार जो अन्य प्रदेशों में रह रहे थे उन सभी प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश में लाने का निर्णय लिया। उन्होंने संकल्प लिया कि प्रदेश में ही इनको समायोजित भी करेंगे। जो जिस योग्य कामगार है उसको यही काम दिलाने की व्यवस्था करेंगे। 
इससे ज्यादा से ज्यादा आने वाले प्रवासी श्रमिकों को भी काम मिलेगा और इसका विरोध करने वाले स्वाभाविक रूप से प्रवासी श्रमिकों का विरोध कर रहे हैं। वे उन श्रमिकों का विरोध कर रहे हैं, जिनके लिए निवेश के माध्यम से रोजगार के अवसर तलाशने की प्रक्रिया चल रही है।  ये सियासी नेता उन श्रमिकों का विरोध कर रहे हैं जिन श्रमिकों के लिए हम लॉकडाउन के चलते बंद उद्योग और कारखानों में उनको पुनः संयोजित करने के लिए अवसर प्रदान करने जा रहे हैं। इसलिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के इस बयान से उनका श्रमिक विरोधी चेहरा सामने आया है और उनको यह भी मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं- जो श्रमिकों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं शायद उनको यह नहीं पता कि हमने नए निवेश के रास्ते को खोलते वक्त श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं