अनन्या पांडे ने नन्ही फैन के साथ सॉन्ग धीमे धीमे पर किया जबरदस्त डांस, सामने आया पुराना वीडियो
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अनन्या सुपरहिट सॉन्ग 'धीमे धीमे' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में एक प्यारी सी लड़की भी दिखाई दे रही है, जो अनन्या के स्टेप्स को मैच करने की कोशिश कर रही हैं।
वीडियो में अनन्या ब्लैक कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अनन्या के फैन पेज पर अपलोड किया गया है। वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। इसके पहले भी अनन्या के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से अनन्या इन दिनों अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही हैं। इस बीच अनन्या पांडे भी बाकि स्टार्स की तरह सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज फैंस के बीच पोस्ट करती रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई देंगी। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास फिल्म खाली पीली है। इसमें वह ईशान खट्टर के अपोजिट नजर आएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं