अहमदाबाद में 15 मई तक दूध और दवाई छोड़ सभी दुकानें बंद, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण नगर निगम का फैसला
अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम ने 15 मई तक के लिए शहर में दूध और दवाई की दुकान छोड़ सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार के मुताबिक के आदेश के मुताबिक दुकानें सात मई से लेकर 15 मई सुबह छह बजे तक बंद रहेंगी।
आदेश के मुताबिक दवाई और दूध छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। इनमें फल, सब्जी और किराना दुकान भी शामिल है।
गुजरात में अब तक कोरोना संक्रमण के 6200 से अधिक मामले सामने आये हैं जिनमें से 400 से अधिक वडोदरा के हैं। राज्य में अब तक 360 से अधिक मौतें हुई हैं जिनमें से 30 वडोदरा में हुई हैं।
All shops except those providing milk and medicines in Ahmedabad to remain closed from 12 am on 7th May to 6 am on 15th May: Ahmedabad Municipal Corporation Commissioner #COVID19 #Gujarat pic.twitter.com/ArmMgADBIz
— ANI (@ANI) May 6, 2020
अहमदाबाद की बात करें तो यह गुजरात का सर्वाधिक प्रभावित है। अहमदाबाद में 4000 से अधिक मामले और 270 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। राज्य के अहमदाबाद, सूरत समेत विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं। लॉकडाउन के बीच घर वापस लौटने को लेकर ऐसे मजदूरों ने पिछले दिनों कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन भी किये थे।
कोई टिप्पणी नहीं