अभिषेक बच्चन ने 39 साल पुराना वीडियो किया शेयर, अमिताभ भी दिखे संग
नई दिल्ली. कोरोना वायरस लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन आए दिन अपनी कोई ना कोई तस्वीर शेयर फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। खासकर अपने इंस्टाग्राम और ब्लॅाग के जरिए अमिताभ अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी के भी कई किस्से साझा कर रहे हैं। बीते दिनों जहां उन्होंने अपनी पुरानी फिल्मों और तस्वीरों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया। वहीं अब उनके नक्शे कदम पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी चलने लगे हैं। जी हां ! अभिषेक बच्चन ने भी अपनी एक थ्रोबैक वीडियो शेयर कर अपने पुराने दिनों को याद किया है।
अभिषेक बच्चन ने करीब 39 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में जूनियर बच्चन अपने पिता और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमिताभ और अभिषेक के अलावा श्वेता बच्चन भी दिख रही हैं जिसका परिचय बिग बी किसी इवेंट में करा रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने इस वीडियो के साथ ही लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने स्टेज शो के बारे में विस्तार से फैन्स को बताया है। उन्होनें बताया कि, उनके पिता ने ही अपने गानो पर स्टेज शो करने का चलन शुरु किया था। इससे पहले सिर्फ प्ले बैक सिंगर्स ही शोज किया करते थे । मेरे पास ऐसी कई अलग-अलग शहरों से जुड़ी यादें है, जिसके बाद उन्होनें अपने पोस्ट में उन सारी बातों का जिक्र किया है जब वो पापा के साथ उनके शोज में शामिल हुआ करते थे। फिर लास्ट में उन्होनें लिखा कि, वो भी क्या दौर थे, जब एक छोटा सा बच्चा अपने सपनों को संजोए काफी उत्साह के साथ शोज देख रहा था। लेकिन उस टाइम मुझे इस बात का बिल्कुल अहसास नहीं था कि मैं कितना लकी था जो एक लीजेंड को लाइव परफॉर्म करते हुए देख रहा था और उनसे बहुत कुछ सिख रहा था।
उन्होनें आगे लिखा कि एक बार तो वो खुद को भी स्टेज पर परफोर्म करते हुए इमेजिन करने लगे थे। जैसा कि आप वीडियो में भी देख सकते है कि मेरी बहन ने स्टेज से उतरने का इंतज़ार नहीं किया था वो जल्दी उतर गई, जाबकि मैं चाहता था कि पापा के साथ ही स्टेज पर रहूं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन लोगों से अपने बच्चों का परिचय कराते हुए कह रहे हैं, "मेरे दो बच्चे भी यहां आए हुए हैं, मैं आप सबको उनसे मिलवाना चाहता हूं। इनका नाम अभिषेक हैं, सबको हैलो कहो, ये मेरी बेटी हैं, इनका नाम श्वेता है" । इस वीडियो पर फैन्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं